Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के सीमांत जिला पिथौरागढ़ से एक बूरी खबर सामने आई है यहां खिरचना पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 03 गम्भीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुनस्यारी से हल्द्वानी जा रही एक कार पिथौरागढ़ के खिरचना पुल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में हल्द्वानी निवासी विजय भण्डारी, गगन अरोड़ा, मनीष कुमार और चारू चन्द्र बृजवासी सवार थे, इनमें से चारू चन्द्र बृजवासी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह लोग हल्द्वानी से मुनस्यारी घूमने आये थे। मुनस्यारी से वापस हल्द्वानी लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों का स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। तीनों घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी कनालीछीना भेजा गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।