Connect with us

उत्तराखंड

ईद के दिन मातम में बदली खुशियां, नदी में डूबने से 4 की मौत, 2 लोगों की हालत गंभीर।

Newsupdatebharat Uttarakhand Garhwal Kotdwar Report News Desk
कोटद्वार  – उत्तराखंड के कोटद्वार में आज ईद के दिन दुगड्डा मार्ग पर शाम 4 बजे खोह नदी में डूबने से चार लोगों मौत हो गयी। और 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन दो लोगों को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित नगीना थाना क्षेत्र के निवासी थे। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 4 बजे स्थानीय पुलिस को दुर्गा मंदिर व आमसौड़ के बीच खोह नदी में नहा रहे कुछ लोगों के डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर  मौके पर पहुंचकर दुगड्डा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 6 लोगों को गहरे पानी से बाहर निकाला।

दुगड्डा चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि मंगलवार को ईद पर बिजनौर क्षेत्र से एक परिवार के आठ सदस्य कार में सवार होकर दुगड्डा घूमने आए थे। यहां परिवार के छह सदस्य करीब चार बजे दुर्गा मंदिर के पास खोह नदी में नहा रहे थे। तभी सभी नदी में डूब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छह लोगों को नदी से बाहर निकाला। जिनमें से चार लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page