Connect with us

उत्तराखंड

क्यों और कहां खोली पुलिस ने आलू ,प्याज और राशन की दुकान पढ़ें पूरी खबर

 

क्यों और कहां खोली पुलिस ने आलू ,प्याज और राशन की दुकान पढ़ें पूरी खबर
रिर्पोटर – राहुल सिंह दरम्वाल /उत्तराखण्ड 
उधम सिंह नगर – किच्छा के  दरऊ क्षेत्र में आज पुलिस चौकी के बाहर अजब गजब नजारा देखने को मिला जहां पर चौकी प्रभारी और पुलिस के  जवानों के द्वारा चेक पोस्ट पर एक स्टॉल लगाकर गरीब और असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को राशन और प्याज ,सब्जियां ,सैनिटाइज और मास्क ,पानी की बोतलें आदि सामान  एक स्टॉल पर रखे हुए थे जिसे एक-एक कर मजदूर और गरीब असहाय वर्ग के लोग लाइन में आकर अपने अपने लिए राशन प्याज मास्क इत्यादि लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे  ।
किच्छा की खाकी इन दिनो लगातार चर्चा मे है गरीब के चेहरे पर मुस्कान इन दिनो खाकी का यह रंग हर चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है वजह तो आप सब जानते ही है की इस लॉकडाउन मे जहाँ सबसे ज्यादा पीडित कोई है तो वह है मजदूरऔर इसी मजदूर परिवार की सेवा मे जुटी है दरऊ चौकी जहाँ एक नया ही रंग आजकल देखने जो मिल रहा है जहाँ इस चौकी के इंचार्ज  रमेश चंद्र बेलवाल लगातार सुर्ख़ियों मे छाये हुए है वही यह चौकी भी गरीबो और असहायों की सेवा मे जुट गयी है  ।
सोशल डिस्टेंस का बखूबी पालन कराते चौकी के यह तमाम लोग गरीबो के लिये आटा.आलू प्याज सहित तमाम राशन उपलब्ध करा रहे है और वो भी रोज़ ताकि कोई भी मजदूर परिवार इस संकट की घड़ी मे भूखा ना सोये  ।
  वैसे तो लॉक डाउन के समय पूरे देश से पुलिस की बहुत ही अच्छी-अच्छी तस्वीरें सामने आई जिससे कि पुलिस की दागदार छवि को सुधरने का मौका और लोगों के दिलों में एक अलग पहचान और जगह इस वक्त पुलिस ने बनाई हुई है ऐसा ही उत्तराखंड के दरऊ चौकी क्षेत्र में ऐसी पहली दुकान है जहां पर मजदूर खुद आकर अपने आप अपने हिसाब से अपने लिए राशन और अन्य सामान फ्री में खुद ही उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं ।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page