Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल पुलिस ने 1075.1 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस कर्मी सहित तीन स्मैक तस्करों को पकड़ा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में चलाये गये अभियान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के सपनों को साकार करने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल युवाओं को नशे के दलदल में डूबने से बचाने हेतु जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर कार्रवाई किये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस को उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ डी०आर० वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 गौरव जोशी द्वारा अधिनिस्थो के साथ सुभाष नगर बैरियर लालकुआं से चैंकिंग के दौरान मो०सा० स्पलैन्डर प्लस न० यू0के0-19-8276 में 03 युवकों मोरपाल उम्र 20 वर्ष पुत्र लीलाधर निवासी दुनका आनन्दपुर थाना शाही जिला बरेली उ०प्र०, अर्जुन पाण्डे उम्र 21 वर्ष पुत्र मनोज कुमार पाण्डे निवासी वार्ड न0 6 आजादनगर थाना बारादरी, व रविन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र रामकुमार निवासी सिलाना थाना झपरौली जनपद बागपत उ०प्र० के कब्जे से 1075.1 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।
तीनों तस्करों के विरुद्ध लालकुआं कोतवाली में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। तस्करी में संलिप्त वाहन को सीज किया गया है। बताया जा रहा है रविन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार पुलिस विभाग में बरेली जिले में कॉस्टेबल के पद पर नियुक्त है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही तीनों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
 इधर एसएसपी नैनीताल द्वारा सफलता पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page