Connect with us

उत्तराखंड

प्रत्याशी महेंद्र पाल ने भवानीपुर खुल्बे, आमपोखरा, धनपुर गुसांईं, टांडा क्षेत्रों में किया जनसंपर्क।

Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – रामनगर विधानसभा सीट  से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह पाल ने डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया।
 जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा ने केवल विकास के नाम पर प्रदेश में जुमले देने का काम किया है। उन्होंने भवानीपुर खुल्बे, आमपोखरा, धनपुर गुसांईं, टांडा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
डॉक्टर पाल ने कहा कि कांग्रेस विकास की सोच रखती है और विकास के बल पर ही कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा के जुमलो को जनता भली-भांति समझ चुकी है और अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। इस बार रामनगर विधानसभा सीट परिवर्तन की लहर लेकर आएगी और रामनगर में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
 इस दौरान कर्नल बलराज लांबा, कैप्टन भरत सिंह नेगी, सूबेदार अशोक नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नरेश कालिया, ओंकार सिंह, ग्राम प्रधान अमरजीत सिंह पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सोहन सिंह,  तारा सती, मोहन आर्य, हरीश नेगी, मुन्ना मठपाल, अनीता बिष्ट, सरोज बाला, उमा देवी, कुंदन सिंह नेगी, बिना रावत, सुमन जोशी, शोभा जोशी, धनेश्वरी घड़ियाल, मोहम्मद रिजवान, सरताज अली, रवि ठाकुर, हरदीप सिंह दीपा आदि मौजूद रहे।
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में पम्पापुरी, भरतपुरी, दुर्गापुरी, टेड़ा रोड, फॉरेस्ट केंपस, बम्बाघेर,  घास मंडी, रेलवे कॉलोनी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छोई, पुछडी, हिम्मतपुर ब्लॉक, हल्दुआ, तल्ला कानिया, थारी मालधन, में डोर टू डोर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page