उत्तराखंड
आप के हुए विनीत बुलटिया, सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा आम आदमी पार्टी का दामन।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के समक्ष कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विनीत बलुटिया ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के दौरे को हल्द्वानी की जनता ने सुनहरा बनाते हुए सम्मानित परिवार के युवा, कर्मठ समाज सेवी विनीत बलुटिया (कानू) ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। विनीत बलुटिया पुत्र स्व. के डी बलुटिया वरिष्ठ अधिवक्ता हल्द्वानी, किसान एवं समाज सेवी व्यापारी के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।
विनीत बलुटिया के आप में आने से युवाओं में एक जोश का संचार हुआ है । मौके पर हल्द्वानी विधानसभा सीट से प्रत्याशी व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि विनीत के रूप में नेता कार्यकर्ता एवं समाजसेवी आप से जुड़ा है, जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी साथ ही हल्द्वानी एवं पूरे कुमाऊं में आम आदमी पार्टी के प्रति एक सकारात्मक संदेश युवाओं के बीच जाएगा। कोविड-19 प्रतिबंध की वजह से विनीत बलुटिया का आगमन वर्चुअल रहा। जल्दी ही महानगर अध्यक्ष विनीत बलुटिया की कार्यकारिणी का गठन होगा
महानगर अध्यक्ष विनीत बलुटिया, रमन बलुटिया, संतोष बलूटीया, योगेश दुमका, चंचल सिंह खत्री, मुन्ना दुर्गापाल, विकास बिष्ट, कमल उपाध्याय, होशियार सिंह पालीवाल, भूपेंद्र चौहान वीरेंद्र वर्मा, सूचित गोस्वामी, भास्कर पांडे, नानू शर्मा, राजेश कश्यप, रोहित सांगुरी, दीपक कश्यप, जगदीश बलुटिया अन्य लोग शामिल रहे। जल्दी ही महानगर अध्यक्ष विनीत बलुटिया की कार्यकारिणी का गठन होग।