अल्मोड़ा
आपके काम की खबर / स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए योग एवं वैदिक अध्ययन शोध।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report Rahul Singh Darmwal
अल्मोड़ा – योग एवं वैदिक अध्ययन शोध संस्थान ‘योगनिलयम’ के नेतृत्व में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा अल्मोड़ा में शनिवार को दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें पहले दिन 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
योगासन प्रतियोगिता में पहले दिन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग की ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगा, आर्टिस्टिक पेयर योगा आर्टिस्टिक ग्रुप योगा का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान योगनिलयम संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि योग प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 9 अक्टूबर को राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाएगा। कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग को खेल का दर्जा देने से योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। अल्मोड़ा में योग का पहला संस्थान योगनिलयम के शुरू होने के बाद इसके 9 योग केंद्र नगर क्षेत्र में शुरू हो चुके हैं। जिसमें स्वास्थ्य व फिटनेस को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी, आशीष, कृष्णा, दीपक पांडे, खजान चंद्र जोाशी, कृष्णा बिष्ट, हिमांशु परगाईं, बिमला आदि मौजूद रहें।