उत्तराखंड
आदेश चौहान नहीं कर पाए अपना नामंकन पत्र जमाआखिर क्यों
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए विधायक आदेश चौहान दोपहर को नामांकन करने रोशनाबाद पहुंच गए थे, लेकिन विधायक आदेश चौहान के सभी डॉक्यूमेंट समय से नहीं आ पाने की वजह से वह पर्चा दाखिल नहीं कर पाए।
आपको बता दे आदेश चौहान आज नामांकन कराने के लिए समय से ही रोशनाबाद पहुंच गए थे लेकिन उनके डॉक्यूमेंट आने में देरी होने की वजह से और समयावधि पूर्ण हो जाने यानि नामांकन के निर्धारित समय 3:00 जाने की वजह से वह आज दाखिल नहीं कर पाए, समय हो जाने के बाद आदेश चौहान बिना नामांकन के ही वापस चले गए, अब आदेश चौहान बृहस्पतिवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे