उत्तराखंड
यहां आखिर क्यों उतरे सड़को पर अन्नदाता
रिपोर्ट- प्रवेश राणा
केंद्र सरकार के किसान बिल के बाद घमासान मचा हुवा है एक ओर विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर अन्नदाता किसान भी सड़को पर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है राजधानी देहरादून के डोईवाला में किसानो ने इस बिल के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की और बिल वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय किसान यूनियन ने भारत सरकार के लोकसभा और राज्यसभा में पेश किए गए किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया और बाजार में जुलूस निकालकर भारत सरकार से मांग की कि किसानों के हित में इस किसान विरोधी बिल को वापस लिया जाए डोईवाला में चीनी मिल गेट से शुरू हुआ धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में जाकर सभा में तब्दील हो गया किसानों ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान बिल हर तरह से किसानों के विरोध में हैं और किसानों के शोषण का काम यह यह बिल करेगा किसान यूनियन से जुड़े तमाम नेताओं ने कहा कि अगर भारत सरकार ने किसानों के हित में इन बिलों को पास वापस नहीं लिया तो वह आगे चलकर उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।