उत्तराखंड
राजस्थान से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को जब पुलिसकर्मियों ने मास्क पहनने के लिए टोका तो, मास्क पहनने के बजाय पर्यटक खुद को डॉक्टर बताते हुए पुलिस से उलझने लगे।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – सरोवर नगरी के दीदार करने आए पर्यटक और पुलिस के बीच मास्क पहनने को लेकर कहासुनी आम हो गई हैं। हर दिन पुलिस और पर्यटकों के बीच मास्क को लेकर नोक झोंक होती रहती हैं। इसी तरह का एक मामला नगर के मल्लीताल क्षेत्र से आया है। जहां राजस्थान से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को जब मल्लीताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने मास्क पहनने के लिए टोका तो पर्यटक खुद को डॉक्टर बताते हुए पुलिस से उलझने लगे। जिस पर पुलिस ने अलवर राजस्थान निवासी हितेश, धीमन्त और सारांक्ष के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मल्लीताल पुलिस रिक्शा स्टैंड के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिसकर्मियों ने अलवर राजस्थान से घूमने आए पर्यटकों को मास्क पहनने के लिए टोका तो पर्यटक खुद को डॉक्टर बताते हुए पुलिस से उलझने लगे।
पुलिस के चालानी कार्रवाई करने की बात सुनते ही पर्यटक आग बबूला हो गए और जमकर हंगामा करने लगे। जिसके बाद पुलिस पर्यटकों को मल्लीताल कोतवाली ले आई। लेकिन वहा भी पर्यटक और पुलिस के बीच नोक झोंक चलती रही। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कहीं तो पर्यटक शांत हो गए।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अलवर राजस्थान निवासी पर्यटकों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए। हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।