उत्तराखंड
जब पड़ी खतरे में बाइक सवारों की जिंदगी फिर ऐसे हुआ रेस्क्यू देखिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ग्राउंड जीरो
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal/Sanjay Singh karakoti
Ramnagar – यह डराती हुई तस्वीर रामनगर के बरसाती नाले की है जो कि रामनगर से पासपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग में से सामने आई है। जिसमें पानी के तेज बहाव में एक बाइक सवार दो अपनी बाइक पानी के तेज बहाव में डालने के बाद पता चला की लहरें कितनी भयानक थी। लहरों ने बाइक सवार को अपने साथ बहाकर ले गई बड़ी मशक्कत के बाद वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर बाइक और बाइक सवारों को बचाया।
इस तस्वीर का पूरा वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज न्यूज़ अपडेट भारत से आप बहने से रेस्क्यू के दौरान का पूरी लाइफ तस्वीरें देख सकते हैं
तस्वीरों में दिखाई दे रहे वाहन चालक बस चालक जिप्सी चालक सभी लोग एक बड़े खतरे को नजर अंदाज कर रहे हैं लेकिन ऐसे में दो पहिया वाहन भी खतरे से अनजान है जो बाढ़ के पानी से टकराने को तैयार है और बाढ़ का पानी अपने साथ बहाने को तैयार है तस्वीरों में जिस तरह से दिखाई दे रहा है कि कई वाहन पर्यटक अपनी सवारियों को इस बाढ़ के भयंकर पानी में गाड़ी डालकर दर्जनों यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं।
ऐसे में कई बाइक सवार इस नदी के बीचो-बीच फसते हुए नजर आ रहे है ऐसे में एक बाइक सवार बह गया जिससे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला कई घंटों तक उनकी बाइक नदी के बीच में फस गई जिससे बहुत प्रयास के बाद बाहर निकाला गया लहरें इतनी हाहाकारी थी कि इन लोगों को बहुत मुश्किल से बचाया गया अगर थोड़ा सा भी चूक होती तो फिर जिंदगी और मौत का फैसला बहुत कम होता
वह तो गनीमत रही कि दोनों ही बाइक सवार बच गए वक्त रहते लोगों ने दोनों को रेस्क्यू किया और बाइक को भी बाहर निकाला गया ऐसे में लगातार पहाड़ों पर हो रही भारी बरसात के कारण जंगलों से होने वाले पानी अचानक से सड़कों पर तेज गति से पहुंचता है जिस कारण से सड़कों पर यातायात को रोकना पड़ता है