उत्तराखंड
हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए मददगार बना वंदे मातरम ग्रुप
योग्रेन्द सिंह नेगी
वंदे मातरम ग्रुप यह नाम अधिकतर दिलों , दिमाग को छू जाने वाला नाम है क्योंकि पिछले एक लंबे समय से जरूरतमंद और गरीब तबके के लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाएं हुए दर्जनों युवा साथी इस ग्रुप के माध्यम से हल्द्वानी और कुमाऊं के सैकड़ों की संख्या में अभी तक लोगों की मदद कर चुके हैं वह चाहे ब्लड( खून) से जुड़ी हुई समस्या हो या फिर अन्य किसी जरूरतमंद सामान ,लॉकडाउन में भी इस ग्रुप ने सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई दर्जनों युवाओं की टीम दिल और दिमाग से मदद के लिए बनाया गया वंदे मातरम ग्रुप आजकल एक नई मुहिम पर चला रही है जैसी ठंड के दिनो की शुरुआत हुई तो ग्रुप के सदस्यों ने दिन रात मेहनत करके सड़क ,फुटपाथ और आसपास के क्षेत्रों में घूम घूम कर यह ग्रुप के सदस्य कंबल और ठंड से लोगो को बचने के लिए कंबल और अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं ।
संस्था के अध्यक्ष शैलेंन्द्र सिंह दानू ने बताया कि वन्देमातरम ग्रुप का मुख्य उद्देश्य ही जरूरतमंदों की मदद करना है। उन्होंने बताया कि वन्देमातरम ग्रुप के द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कम्बल वितरण किया जा रहा है इस टीम मे अभिनव वार्ष्णेय, राजेन्द्र पंत, चंद्रशेखर परगाई, भूपेंद्र दानू, वीर जोशी, पंकज दानू, रविन्द्र बिष्ट, सिदार्थ आर्या, प्रदीप गौतम, अक्षत पाठक आदि लोग शामिल थे।