उत्तराखंड
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते उत्तराखंड बॉर्डर पर होगी पर्यटकों की कोरोना सैंपलिंग
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का डर अब बढ़ने लगा है। राजधानी दिल्ली के बाद अब कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने लगे और ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
नैनीताल जिले में भी जिलाधिकारी द्वारा मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी। बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर 500 से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला जा सकता है। नैनीताल जिला टूरिज्म के लिहाज से बेहद अहम है। गर्मियों का सीजन है ऐसे में नैनीताल घूमने के लिए रिकॉर्ड तोड सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं।
वहीं इस घूमने के सीजन में नौकुचियाताल में दो संक्रमित मिले हैं। इनमें एक पुरुष और एक महिला है यह दोनों लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। जांच करने पर दोनों संक्रमित पाए गए और उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
साथ ही यह भी देखने को मिला है कि पर्यटक स्थलों में पर्यटक बिना मास्क घूम रहे हैं, जो कोरोनावायरस के खतरे को न्योता दे रहा है। कोरोनावायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए ऊधम सिंह नगर जिले की सीमाओं पर शनिवार और रविवार को पर्यटकों की कोरोना जांच की जाएगी।