Connect with us

उत्तराखंड

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की चरस। 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Newsupdatebharat Uttarakhand Udham singh nagar Report  Rahul Singh Darmwal
ऊधमसिंहनगर  –  ऊधमसिंहनगर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।  पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जिला उधमसिंहनगर के निर्देशन में एसओजी ऊधमसिंहनगर को निर्देशित करते हुए क्षेत्राधिकार पंतनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
 एसओजी को सूचना मिलने कि कुछ लोग पैसा कमाने के लिए चंपावत के देवीधुरा से पंतनगर रूद्रपुर में अवैध तरीके से चरस लाकर बेच रहे हैं। चरस लाने की सूचना मिलने पर एसओजी ने अपनी टीम के साथ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान नगला तिराहे से लालकुंआ विन्दुखत्ता की ओर जाने वाली सड़क पर हरीश उर्फ राम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता थाना लालकुंआ जिला नैनीताल। और अनिल कुमार पुत्र रमेश राम निवासी दोबास थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ हाल किरायेदार पप्पू मण्डर मछली मार्केट ट्रांजिट  कैम्प ऊधमसिंहनगर को दो थैलों में पारदर्शी पन्नियों में अवैध चरस करीब 2.505 किलोग्राम बरामद गिरफ्तार किया गया। बरामदा माल की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आकी गई है।
अभियुक्त हरीश उर्फ राम सिंह द्वारा पूछताछ में बताया कि में मामू निवासी वह अवैध चरस का कारोबार अपने सहयोगी नन्दन सिंह सुयाल उर्फ नन्दू उर्फ बिन्दुखत्ता के साथ मिलकर देवीधुरा चम्पावत निवासी ललित मोहन सिंह से उक्त चरस लाकर पन्तनगर, रुद्रपुर क्षेत्र में सह अभियुक्त अनिल कुमार के साथ बेचते है। अभियुक्त हरीश उर्फ राम सिंह और अनिल कुमार के खिलाफ  थाना पन्तनगर में वादी मुकदमा उ0नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एस०ओ०जी० की ओर से FIR NO-145/2021 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page