उत्तराखंड
सो रहे दो सगे भाइयों की मौत से मचा कोहराम। जानिए क्या हुआ था, कैसे हुई मौत।
Newsupdatebharat Uttarakhand Tihri Report News Desk
उत्तराखंड – ठंड का समय आते ही लोग ठंड से बचने के लिए घरों में अंगीठी जालाते हैं, वहीं रात को सोते समय भी कमरे में अंगीठी जलाकर रखते हैं, कमरे में अंगीठी जलाकर दरवाजे बंद कर सो जाते हैं और दम घुटने से मौत हो जाती है। हर साल ऐसे कई मामले सामने आते है। ऐसे ही घटना उत्तराखंड के टिहरी जिले से आ रही है जहां अंगीठी जलाकर सो जाने से दो सगे भाई की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों बेटों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही इस दुखद घटना से गांव में भी शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली भिलंगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी में चटोली गांव के मकान सिंह नेगी के दोनों बेटे अनूप 16 वर्षीय और आशीष 18 वर्षीय कमरे में सोए थे और उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी। वह दोनों दरवाजा बंद कर सो गए। सुबह जब पिता ने दोनों बेटों को उठाने के लिए आवाज लगाई तो कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर जब परिजन अंदर पहुंचे तो, अंदर का नजारा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों बेटे बेसुध पड़े थे, इस दौरान इस घटना की जानकारी गांव वालों को भी मिली जब तक गांव वाले पहुंचे तब तक दोनों बेटों की मौत हो चुकी थी। जवान दो बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छाया रहा माता-पिता की इन दोनों बच्चों के अलावा कोई संतान नहीं है अचानक हुए इस हादसे के बाद माता-पिता पूरी तरह बेशुध है।