उत्तराखंड
डीएम रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षा रोपण किया, रूद्रपुर वासियों को हरेला पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
Newsupdatebharat/Report News Sources
Rudrapur – पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व के अवसर रुद्रपुर डीएम रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट परिसर में वृक्षा रोपण किया। जिले वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनायें और बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति को संजो कर रखना चाहिये। प्रकृति से ही हमारा जीवन सुरक्षित है। हमें आज संकल्प लेना होगा कि हमने जो पौधे लगाया है उन सभी पौधो को जीवित रखेंगे। इन पौधों को संजोए करना हमारा दायित्व है।
डीएम ने कहा जिस तरह से दिन प्रतिदिन पानी का जल स्तर कम हो रहा है वह एक चिंता का विषय है इसलिये हम सबको पानी और पर्यावरण को बचाना होगा। इसके लिये अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ी को पानी और ऑक्सीजन की कमी से ना जूझना पड़े। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिये सभी लोगों को युद्ध स्तर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की जरूरत है। जिस तरह से पूरा देश कोविड-19 संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहा था। इन सबसे हमें सबक लेना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण करना होगा ।
हरेला पर्व के शुभ अवसर पर 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू और सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी रामचन्द्र राजगुरू ने वृक्षा रोपण कर शुभकामनायें दी।