उत्तराखंड
सड़क पर दहशत, रोमांच और मदमस्त टाइगर का एक्सक्लूसिव वीडियो देखिए।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
https://www.facebook.com/groups/1877596522566789/permalink/3053054575020972/?sfnsn=wiwspwa
रामनगर – जिम कॉर्बेट नेशनल से सटे हुए रामनगर और आसपास के क्षेत्र में अक्सर हाथी , तेंदुआ और टाइगर से कभी भी आपका आमना – सामना हो सकता है यह तस्वीरें आज की है जब रामनगर और पाटकोट को जोड़ने वाले मार्ग में अचानक सड़क पार करता हुआ टाइगर दिखाई दिया तो राहगीरों में हड़कंप मच गया वह तो गनीमत रही कि टाइगर मदमस्त चलता रहा और सड़क पार करते हुए जंगल की एक छोर से दूसरे छोर को चला गया।
रोमांच और मदमस्त टाइगर का एक्सक्लूसिव वीडियो।
https://www.facebook.com/groups/1877596522566789/permalink/3053054575020972/?sfnsn=wiwspwa
अक्सर इन मार्गों पर टाइगर और हाथी के हमलों से अभी तक कई लोगों को नुकसान पहुंचाया है हमलों में घायल हुए हैं सड़क मार्ग पर टाइगर को देखने के बाद सड़क के दोनों ओर आवाजाही रुक गई क्योंकि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में तो आम बात है लेकिन जब मुख्य सड़क और ग्रामीण सड़कों में टाइगर की हाथी दिखाई देते हैं तो फिर रोमांच और भी ज्यादा हो जाता है वही पर्यटकों के वाहन भी इसमें दिखाई दिए जो कि बेहद खुश नजर आए क्योंकि कहते हैं कि टाइगर और एलीफेंट देखने के लिए ही पर्यटक देश-विदेश से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचते हैं और अगर कॉर्बेट के बाहर ही टाइगर का दीदार हो जाए तो फिर सौभाग्य की बात है।