उत्तराखंड
पुतला दहन कर प्रदेश सरकार का किया विरोध रामनगर
Newsupdatebharat/ Report Sanjay Singh karakoti
Uttarakhand Ramnagar – देश और राज्य में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोज़गारी, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं, किसानों की समस्याएँ, हरिद्वार कुंभ में हुए आर.टी.पी.सी.आर.टेस्ट घोटाले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड रामनगर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
रणजीत रावत ने कहा कि प्रदेश में बेरोज़गारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। और मंहगाई तो अपने चरम में पहुंच गई है। तेल, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर तथा अन्य चीज़ों के दाम दिन-प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। वहीं महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कुंभ आरटीपीसीआर घोटाले के बारे में भी कहा कि यह घोटाला उजागर हो कर सामने आ गया है। सरकार तो सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का ही काम कर रही है। और सिर्फ अपने ही विधायकों और अपने नेताओं को ही रोजगार दे रही है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हमने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुतला दहन कर प्रदर्शन करने में चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, सचिव प्रदेश कांग्रेस किशोरी लाल, सचिव प्रदेश कांग्रेस डॉ निशांत पपने, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंती चाहकर, उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस हरिप्रिया सती, सभासद विमला आर्य, अनीता बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, लीलाधर जोशी मोहम्मद यूसुफ उमाकांत ध्यानी, नवीन सनवाल खुर्शीद अंसारी, विरेन्द्र लटवाल, मोहम्मद रिजवान, सभासद गुलाम सादिक सभासद मोहम्मद मुजाहिद किशोर लाल, पंकज पांडे, कुबेर कड़ाकोटी, महेंद्र आर्य, रमेश रावत, अजय छिमवाल, जावेद खान, कुंदन नेगी, दीपक मसीह, दीप पान्डे, नजाकत अली, एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर मोहम्मद हाशिम, महेंद्र रावत, देवेंद्र चिलवाल, मोहम्मद चांद, बाली राम, कैलाश त्रिपाठी, रईसुद्दीन रवि ठाकुर, राजेश नेगी, मोहम्मद जावेद, आफाक हुसैन, आदि मौजुद रहे।