उत्तराखंड
बस स्टैंड निर्माण कार्य में हो रही देरी से विधायक हुए नाखुश। विधायक ने मौके में पहुंचकर जताई नाराजगी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – रामनगर क्षेत्र की जनता की सबसे बड़ी समस्या जो आज तक हाल नहीं हुई है। उस पर इन दिनों कार्य चल रहा है। समस्या है रामनगर वासियों के लिए रामनगर का रोडवेज बस स्टैंड।
उत्तराखंड बनने के बाद से ही रामनगर की जनता की सबसे बड़ी समस्या रोडवेज बस स्टैंड है। जो हमेसा बरसात के समय में जल भराव और कीचड़ से भर जाता है। जिससे बैस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्री को असुविधा होती हैं।
विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने विधायक निधि और केंद्र सरकार के बजट से रोडवेज बस स्टैंड को 27 करोड़ रुपये का बजट दिया। उसके बाद भी आज तक रामनगर के बस स्टैंड बनने का कार्य कछुए वाली बहुत ही धीमी गति से चल रहा था। कार्य में देरी होने से नाराज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट सोमवार को निर्माण स्थान पर पहुंचे। और सुस्त निर्माण कार्य से गुस्साएं विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार को फोन कर चेतावनी दी। और कहा शीघ्र अति शीघ्र ही बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। और जल्द ही आम जनता के लिए बस स्टैंड को चालू किया जाए। इस मौके पर विधायक के साथ मनमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा व मो. जिकरान आदि मौजूद थे।