उत्तराखंड
बारिश होते ही नदी का जलस्तर बढने से नेशनल हाईवे पर बहता पानी लोगों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा करता है।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब मौसम बिगड़ने लगा है पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बरसात के कारण नदियों ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है यह तस्वीर रामनगर सेे गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़न वाले नेशनल हाईवे 309 के हालात है वाहन चालक परेशान है क्योंकि नेशनल हाईवे पर बहता पानी लोगों की आवाजाही में दिक्कतें पैदा कर रहा है इसी दौरान एक कार सवार को अपनी कार पानी में डालना उस वक्त भारी पड़ गया जब उसकी कार को पानी अपने साथ बहाकर ले गया।
उस कार में चालक के साथ चार लोग और भी सवार थे वह तो वक्त रहते वहां मौजूद लोगों ने कार सवारों को बचा लिया इसके साथ ही इतना सब कुछ होने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं साथ ही बरसाती नाले जो कि सड़क पर कहर बरपा रहे हैं ऐसे में लोग आवाजाही करते नजर आ रहे हैं पिछले लंबे समय में दर्जनों मौतें बरसाती नदियों से हो चुकी है लेकिन लोग मानने को तैयार भी नहीं।