उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सांसद के खिलाफ ले एक्शन। उत्तराखंड की जनता से माफ़ी मांगे धर्मेंद्र कश्यप – शिशुपाल रावत
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – उत्तर प्रदेश के आंवला (बरेली) के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा शनिवार दिनांक 31 जुलाई 2021 को देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर धाम परिसर में मंदिर समिति के लोगों एवं आचार्यो के साथ की गई मारपीट, गाली गलौज और अमर्यादित आचरण की आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री के सानिध्य में रहने के बावजूद भी अगर सांसद धर्मेंद्र कश्यप हिंदू धर्म और धार्मिक स्थलों एवं आचार्यों का सम्मान करना नहीं सीखे तो यह उनका दुर्भाग्य है।
मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वे अपने सख्त आचरण के अनुरूप सख्त शब्दों में सांसद धर्मेंद्र कश्यप को निर्देशित करें कि वह देवभूमि में आकर जागेश्वर धाम में भगवान जागनाथ से अपने कृत्यों के लिए माफी मांगे और जागेश्वर धाम के आचार्यों, जागेश्वर क्षेत्र और देवभूमि की शांतिप्रिय जनता से भी अपने अमर्यादित आचरण के लिए क्षमा मांगे।
आप उपाध्यक्ष ने कहा कि अल्मोड़ा के डीएम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को तुरंत इस बात का संज्ञान लेकर के सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी हिंदू चेहरे को लेकर चुनाव में जाती है वहीं ऐतिहासिक धाम जागेश्वर में इनके सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है इससे लगता है कि भाजपा का दोहरा चरित्र है जो उत्तराखंड वासियों के सामने आ चुका है
रावत ने क्षेत्र की शांतिप्रिया जनता से भी विनम्र अनुरोध किया कि वह ऐसे समय में संयम बनाए रखें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।