उत्तराखंड
कांग्रेस पार्टी की रीति व नीति से प्रभावित होकर देश का खुशहाल भविष्य बनाने का संकल्प लेते हुए सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – कांग्रेस पार्टी द्वारा बुधवार को युवाओं के लिए एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की रीति व नीति से प्रभावित होकर देश का खुशहाल भविष्य बनाने का संकल्प लेते हुए सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा।
कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने युवाओं को देश के राजनैतिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए कांग्रेस के सत्तर साल की विकास यात्रा से युवाओं को रूबरू करवाया। इस दौरान रावत ने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने वर्तमान में देश को अंधेरे कुएं में धकेल दिया है जिससे अब सिर्फ युवा शक्ति ही बचा सकती है। कहा की आज भाजपा ने युवाओं को बरगलाकर उनके साथ ही देश के भविष्य को बर्बाद कर दिया है। लेकिन अब राहुल-प्रियंका के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर इस प्रयास को विफल कर लोकतंत्र को बचाने का कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने रावत ने युवाओं से घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की तानाशाही से अवगत कराने की अपील की।
इस दौरान मौ. हाशिम, सुबोध शर्मा, विनय पलड़िया, लीलाधर जोशी, ममता आर्य, कमल फुलारा, रविन्द्र हालसी, धीरज आर्य, ज्योत्स्ना, जिज्ञासा, अंशिका अग्रवाल, इरम, नेहा सैनी, पंकज बिष्ट, नीरज मौलेखी, बलजीत, कुलविंदर, सुरेश रावत, यूसुफ, करमजीत, मोहम्मद जावेद, अजीम, मुकेश खैरिया, शुभम खैरिया,अनिल अग्रवाल खुलासा, उमाकांत ध्यानी अतुल अग्रवाल, चंदन कुमार संजय सिंह रावत, अर्श सिंह बलजीत सिंह, राहुल रावत, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद रजा, याकूब गुज्जर, सागर नेगी, युसूफ, सतपाल सिंह, नजमा, महक, रवि सैनी, प्रियांशु रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।