उत्तराखंड
उत्तराखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक बने हरीश चन्द्र सती।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – उत्तराखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने अपने सदस्यों का विस्तार किया है। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश चन्द्र सती को उत्तराखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद का संयोजक और नंदन झा को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया।
आपको बता दें कि सोमवार शाम को अखिल भारतीय पंचायत परिषद की दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में पंचायत परिषद के सदस्यों का विस्तार किया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व राज्यपाल सिक्किम वाल्मीकि प्रसाद ने पंचायती परिषद की दो बड़ी सीटों पर 2 व्यक्तियों को मनोनीत किया। इन दो में से एक नाम रामनगर के हरीश सती का है जो रामनगर से भाजपा के 2 बार पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे है। हरीश सती को उत्तराखंड अखिल भारतीय पंचायत परिषद का प्रदेश संयोजक बनाया गया है। और पावर ग्रिड के चेयरमैन नंदन झा को अखिल भारतीय पंचायत परिषद का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है।
बता दें कि रामनगर से 2 बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे हरीश चंद्र सती को संगठन में पर्दे के पीछे रह कर कार्य करने में माहिर माना जाता है। उनकी इसी सरलता की वजह से अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसाद सिंह वाल्मीकि ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है।