Connect with us

उत्तराखंड

दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी किया जाएगा विकास कार्य। प्रत्येक परिवार को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री – शिशुपाल रावत

Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर  –  आम आदमी पार्टी  पूरे प्रदेश में बिजली गारंटी कार्ड योजना का वितरण कर रही है। वही रामनगर में भी प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में पूरे रामनगर विधानसभा में 24 टीमें बनाई गई है जिसमें केनोपी, इलेक्ट्रिक रिक्शा, टेंपो, कार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में और  शहर में माइक से अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लाइन लगाकर लोग भी अपना-अपना बिजली गारंटी कार्ड बनवा रहे हैं।
रावत ने बताया कि लोग बदलाव चाहते हैं कांग्रेस, बीजेपी ने पिछले 21 साल में गरीब आदमी की कभी भी कोई सुध नहीं ली। अब गरीब मतदाता भी जागरूक हो चुका है।  वह जानता है कि जब वह कोई भी समान खरीदता है तो  टैक्स देता है। और आज तक बीजेपी, कांग्रेस की सरकारों ने उस टैक्स को लूटने व खसूटने का काम किया, अपनी जेब भरी अपने परिवारों का भला किया। उत्तराखंड की जनता आज अपने आप को ठगा महसूस कर रही है जब से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाएगी और 24 घंटे बिजली रहेगी कोई पावर कट नहीं होगा। पिछले बिजली के बकाए बिल सब माफ किए जाएंगे, उत्तराखंड के किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी। तब से बीजेपी और कांग्रेस में खलबली मची हुई है आए दिन मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष बदलने के काम हो रहे हैं लेकिन जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने बताया कि रामनगर में उनका लक्ष्य 21 हजार घरों तक बिजली गारंटी कार्ड बनाने का रखा है गारंटी कार्ड बनाने के लिए थारी से लेकर मोहन तक, मालधन से लेकर पटकोट तक, ढेला से लेकर छोई तक, व पूरे रामनगर शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जी जान से जुटे हुए है। जिसमें संगठन मंत्री भास्कर जोशी, चंदन नेगी, मनोज भट्ट, अनु शर्मा, दिनेश, पंकज तिवारी, नितिन कंडारी, विनीता, रवि मनराल, निर्मल पाठक, अर्जुनपाल, आसिफ मंजू नैथानी, सुनीता, मंजू रावत, रोशनी, हुसैन तारा, डॉ मनराल, अखिल, बिजेंदर, नोरीन, अंजलि, शाद, मलिका, जुल्फिकार अली,आनंद राम, मदन राम, फिजा, कुंदन सिंह रावत, भावना उप्रेति, राजेंदर जीना, दिनेश चंद्र, सौरभ नेगी, गौरव रावत, मोहनलाल ,रवि सिंह, जितेंद्र, राहुल, राकेश ,अंगद ,कमल कुमार ,ललित मोहन, सोबन तड़ियाल, योगेश गुसाईं कमल सूरज मुकेश व उनके साथी लोग पूरे क्षेत्र में लोगों को बिजली गारंटी कार्ड देने का काम कर रहे है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page