उत्तराखंड
Exclusive News/ नेशनल हाईवे 309 पर आवाजाही रही ठप। 2 किलोमीटर लंबा लगा जाम / जानिए लम्बे जाम की क्या रही वजह।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Sanjay Singh karakoti
रामनगर – आफत की बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है ताजा मामला रामनगर से गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 का है जहां पर भारी बारिश के कारण बरसाती नाले ने नेशनल हाईवे 309 पर कब्जा कर लिया बरसाती नाला इतनी तेज और हाहाकारी लहरों ने एनएच 309 पर ट्रैफिक बाधित हो गया और एक लंबा जाम एनएच हाईवे पर बरसाती नाले के दोनों ओर लग गया।
जिसके कारण एनएच में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसमें पर्यटक और लोकल स्थानीय लोगों के वाहनों के पहिए जाम हो गए इस बारिश की वजह से NH-309 में रफ्तार थम सी गई। और सैकड़ों पर्यटकों के वाहन इस नाले के दोनों ओर फंस गए जैसे तैसे लगभग 2 घंटे के बाद थोड़ा पानी की रफ्तार कम होने के बाद धीरे-धीरे आवाजाही आगे बढ़ी।
बारिश होने से एनएच नेशनल हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया जिसके बाद आवाजाही करने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हुए नजर आए।
हालांकि 2 घंटे तेज बरसाती नाले ने एक बार रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था लेकिन जैसे-जैसे पानी कम होता रहा तो फिर लोगों की आवाजाही शुरू हुई।