Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस ने दी जानकारी, यूक्रेन में फंसे 30 से ज्यादा छात्र पहुंचे अपने घर

Newsupdatebharat Uttarakhand Delhi News Desk
उत्तराखंड: रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंस गए हैं, जिन्हें सकुशल वतन वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया है।
ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लेकर आने का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड पुलिस ने एक अच्छी खबर साझा की है। उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की है कि अबतक 30 से भी अधिक छात्रों को उत्तराखंड सकुशल वापस लाया गया है। जिसमें नैनीताल जिले के भी छात्र शामिल हैं। बता दें कि सभी छात्र सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक यूक्रेन से अब तक ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रेस्क्यू किए गए भारतीय नागरिकों और छात्रों की संख्या 1156 हो गई है। इधर, उत्तराखंड पुलिस की मानें तो अबतक उत्तराखंड के करीब 37 छात्र सकुशल अपने घर लौट गए हैं। घर वापसी पर छात्रों का कहना है यूक्रेन में खाने-पीने की दिक्कत है। हर तरफ से गोलीबारी और बमबारी की भयानक आवाजें आ रही हैं।
गौरतलब है कि बीते दिन खारकीव में एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद उत्तराखंड में भी चिंता काफी हद तक बढ़ गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार वैक्यूम बम का इस्तेमाल करने के बाद रूस ने यूक्रेन के सभी शहरों में आक्रमण तेज कर दिया है। अच्छी बात ये है कि भारत सरकार लगातार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए कवायद कर रही है।
अबतक भारत लाए नागरिक 26 फरवरी- 219 बुकारेस्ट- मुम्बई 27 फरवरी- 250 – बुकारेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी- 240- बुडापेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी- 198 – बुकारेस्ट- दिल्ली
28 फरवरी – 249 – बुकारेस्ट – दिल्ली
बुडापेस्ट से छठी ऑपरेशनगंगा उड़ान 240 भारतीय नागरिकों की दिल्ली वापसी।
ऑपरेशनगंगा की सातवीं उड़ान 182 भारतीय नागरिकों ने बुकारेस्ट से मुंबई वापसी की यात्रा शुरू की।
आठवीं ऑपरेशनगंगा उड़ान बुडापेस्ट से नई दिल्ली के लिए 216 भारतीय नागरिकों के साथ रवाना।
नौवीं ऑपरेशनगंगा उड़ान 218 भारतीय नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page