उत्तराखंड
ऑपरेशन विजय के दौरान अपनी बाहदुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद हवलदार कुंदन सिंह की 21 वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़ – सैनिक संगठन पिथौरागढ़ ने अडकनी तिराहे में स्वर्गीय हवलदार कुन्दन सिंह खडायत को 21 वीं पुण्य तिथि में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दें कि 19 अगस्त 2000 को ऑपरेशन विजय के दौरान मडे गांव (रियासी) निवासी शहीद हवलदार कुंदन सिंह अपनी बाहदुरी का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने शहीद को नमन करते हुए संगठन के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा शहीद के परिवार जनों को पूर्व सैनिक संगठन द्वारा हर संभव मदद दी जाने का भरोसा दिया गया।
इस दौरान शहीद की माता खीमा देवी पिता नायब सूबेदार सोवन सिंह( सेवानिवृत)
तथा क्षेत्र वाशियो के साथ सुबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह बोरा, कैप्टन दयाल सिह मेहता, कैप्टन विक्रम सिह मेहता सेना मेडल, एवरेस्ट विजेता कैप्टन भूप सिह, सुबेदार मेजर देब सिह भाटिया, सुबेदार मेजर रमेश सिह महर, सूबेदार धन सिह धामी और कई पूर्व सैनिकों ने शहीद को श्रद्धां सुमन अर्पित किए।