उत्तराखंड
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि नैनी सैनी की एक महिला का प्रसव के बाद रेफर करने से उनकी मृत्यु हो गई थी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। आखिर बार-बर इस तरह की लापरवाही क्यों हो रही है। जिससे आए दिन हमारे लोंगो को अपनी जान गवानी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
मयूख महर ने मढ़ खड़ायत गांव के किरपट्टा तोक के लोंगो की गिरते घर के मरम्मत कार्य हेतु भी जिलाधिकारी को बताया, उन्होंने कहा की उस ग्रामसभा में जितने भी लोग है उनके आवास बहुत खराब स्थिति में है और वह कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकते है इसीलिए सरकार और प्रशासन ने उस तरफ ध्यान देकर उनकी समस्या दूर करनी चाहिए ,साथ ही साथ जिले में पिछले कुछ समय से जंगली जानवरों के हमले से मृत एवं घायल लोगो को मुआवजा देने की बात भी कही गई।