उत्तराखंड
जिला कार्यालय सभागार में नैनी सैनी एयरपोर्ट को लेकर हुई बैठक।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिलाधिकारी और एयरपोर्ट निदेशक नैनी सैनी एयरपोर्ट डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में नैनी सैनी एयरपोर्ट से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय सभागार में सपन्न हुई। बैठक में नैनी सैनी एयरपोर्ट अन्तर्गत विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में एयरपोर्ट में संचार सुविधा, विद्युत व्यवस्था,सुरक्षा आदि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से संबंधित भूमि व भवन अधिग्रहण के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की एयरपोर्ट के संचालन हेतु जो भी अतिरिक्त कार्य किये जाने हैं, उन्हें कार्यदाई संस्था, ब्रिडकुल व आर डब्लू डी शीघ्र ही पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा संचालन हेतु आवश्यक सुविधाएं जो भी मुहैया कराई जानी है, वह शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाय।
साथ ही डीएम ने कहा कि इस संबंध में समय समय पर बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में नियमित उड़ान के दौरान जिन व्यवस्थाओं की आवश्यकता होती है वह सुनिश्चित रखी जाय।