Connect with us

उत्तराखंड

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने अपनी मांग मनवाने के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया

Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़  –  जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में जिला अध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। डुयुटी में रहकर हि लम्बे समय से आन्दोलीत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रार्थना कर भगवान से कहा कि उनकी मांगों के लिए शासन को सद्बुद्धि आये। और उनकी मांगों को सरकार मान ले।
प्रमोशन तथा कम पड़े लिखे कर्मचारियों को टेक्निकल करके 4200 ग्रेड पे, आहार भत्ता, जैसी अन्य मांगों के लिए गुहार लगाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अब क्रमिक अनशन, आमरण अनशन, पूर्ण तरह से हड़ताल में जाने को विवश हो चुके हैं।  छोटे कर्मचारी समझकर सरकार उनके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार कर रही है, जबकि हमेशा अस्पताल से लेकर ऑफिस तक फ्रंड वर्कर बनकर ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपना काम करता है
। कोरोकाला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने फ्रंड वर्कर बनकर अहम भूमिका निभाई है। इसके बाद  भी शासन प्रशासन उनको हमेशा की तरह अनदेखा करते हुए आ रहा है। इसलिए सोमवार को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया। ताकि उनकी मांगों को जल्दी सुना जाए और उन विचार किये जाए।
इस दौरान उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अध्यक्ष ललित शाह, सुरेश बिष्ट, ममता चन्द, सुरेश नाथ, सुरेश गोस्वामी, प्रकाश, गुड्डू, कुंडल, वीर सिंह, भुप्पि, तमाम कर्मचारी यज्ञ में शामिल हुए।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page