उत्तराखंड
कोविड-19 / सौहार्दपूर्णभाव एवं शालीनता पूर्वक संपन्न हुई ईद-उल-जुहा की नमाज।
News update Bharat . report .Rahul Singh
UK Nainital – नैनीताल पुलिस की विशेष पहल और मुस्लिम समाज से अपील के बाद आज नैनीताल जिले के मुस्लिम समाज ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे देश में एक अलग सा संदेश दिया साथ ही लोगों को कोविड-19 के बचाव और नियमों का पालन करने का सुंदर और बेहतर संदेश देते हुए सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने देशभर के लोगों को ईद की बधाई दी।
आज दिनांक 21 जुलाई 2021 को ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाहो में इमामों की उपस्थिति में लगभग 5-10 व्यक्तियो द्वारा नमाज अदा की गई। तथा समुदाय के बाकी लोगों द्वारा नमाज अपने-अपने घरो से ही अदा की गई।
नमाज अदा करने के पश्चात समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने की परंपरा इस बार कोविड19 संक्रमण के दृष्टिगत नहीं निभाई गई तथा ईद की मुबारकबाद एक-दूसरे को दूर से ही दी गई। समुदाय के सभी लोगों द्वारा शासन-प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए ईद-उल-जुहा बकरीद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं शालीनता पूर्वक मनाया गया।