Connect with us

उत्तराखंड

सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान साबित होगी।

Newsupdatebharat /Uttarakhand/
Nainital/ Report – Seema Nath
नैनीताल –  जिला अस्पताल बीडी पांडे में हमेशा से ही  स्वास्थ्य उपकरणों से लैस एंबुलेंस की कमी खलती रही थी। जो अब विधायक संजीव आर्य, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल व पीएमएस डॉ केएस धामी के अथक प्रयासों से पूरी हो गयी है।
जिसका नगर के जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में सभी स्वास्थ्य उपकरणों से लैस एंबुलेंस व कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए बनाए गए बच्चा वार्ड का मंगलवार को विधायक संजीव आर्य द्वारा उद्घाटन किया गया।
नगर के बीडी पांडे अस्पताल में नैनीताल के साथ साथ दूर दराज के हजारों ग्रामीण भी निर्भर है। ऐसे में सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस पहाड़ी इलाकों के लिए वरदान साबित होगी।
इस दौरान विधायक आर्य ने कहा की पहाड़ी इलाकों में एम्बुलेंस के आभाव मे रोगियों को ईलाज के लिए  अस्पताल पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में  एम्बुलेंस सेवा किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की  स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस एंबुलेंस मिलने के बाद दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा।
इसके साथ ही अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा आधिकारी डॉ. केएस धामी ने बताया कि नगर के होटल एसोसिएशन के सहयोग से सभी स्वास्थ्य उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस अस्प्ताल को मिल गई है। जिसके चलते अब गंभीर मरीजो को हल्द्वानी सहित दिल्ली तक भी सुरक्षित भेजा जा सकता है। इसके साथ ही इस एम्बुलेंस का किराया भी बहुत कम होगा।  जो मरीजों को कम किराए में शहर के साथ ही हायर सेन्टर तक भी पहुचायेगी।
इस दौरान निर्देशक डॉ शैलजा भट्ट, सीएमओ भागरथी जोशी, डॉ केएस धामी, डॉ अनिरुद्ध गंगोला, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ अर्जुन रावल, डॉ एमएस रावत, मैट्रन शशिकला पांडे, डॉ राजेश बर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोपाल रावत, सभासद मोहन सिंह नेगी, सभासद राहुल पुजारी, महामंत्री, मनोज जोशी, नीरज जोशी, विमला अधिकारी, आशु उपाध्याय, भूपेंद्र बिष्ट, फैजल,हेम बहुखंडी, देवेंद्र बगड़वाल, हेमंत, विमल बिष्ट, उमेश गडियां, आनंद सिंह नेगी, तारा राणा, रोहित भाटिया, विश्वकेतु आदि मौजूद रहे
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page