उत्तराखंड
भूमि स्वामी के संरक्षण के आश्वासन पर नगर पालिका के माध्यम से घरों के समीप फलदार और छायादार पौधों का रोपण।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
भवाली – रविवार को स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा के तहत भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा और पालिका सभासद विनोद तिवाड़ी की अगुवाई में जनसहभागिता के साथ भवाली नगर पालिका के दूगई क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान 6 दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें नींबू, दाडिम, तेज पत्ता अमरूद व बांस के पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया की इस वर्ष पौधे लगाने के साथ ही साथ उनके संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए नगर की नाप भूमि क्षेत्र और लोगों के घरों के समीप खाली पड़ी भूमि पर भूमि स्वामी के संरक्षण के आश्वासन पर भवाली नगर पालिका द्वारा जनसहयोग से फलदार पौधों के रोपण का अभियान प्रत्येक रविवार को अवकाश के दौरान चलाया जायेगा।
साथ ही पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नाप भूमि पर भूमि स्वामी के संरक्षण के आश्वासन पर नगर पालिका के माध्यम से घरों के समीप प्रतिघर 2 से 4 फलदार पौधे सितम्बर माह तक लगाए जायेंगे। जिसकी शुरुवात रविवार से दुगई क्षेत्र में 6 दर्जन से अधिक फलदार पौधों को लगाकर की गयी।
इस अवसर पर सुरेश जोशी, मनोज तिवाडी, राजेश तिवाडी, चारू गोस्वामी, गणेश पांडे, रमेश भट्ट, कन्नू नैनवाल, हेम तिवाडी, राजेश तिवाडी, दीपांशु तिवाडी, योगेश तिवाडी, अमित तिवाडी, आशु तिवाडी आदि पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।