उत्तराखंड
पर्यटक के वाहन में गिरा बोल्डर। एक की मौत, एक घायल
Newsupdatebharat Uttarakhand
nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नैनीतालं जिले के मंगोली के पास पहाड़ी से अचानक बोल्डर गिरकर एक पर्यटक की गाड़ी के ऊपर जा गिरा जिसमें दिल्ली से नैनीताल घूमने आए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया।
जानकारी के अनुसार गुड़गांव से एक दंपत्ति अपनी कार संख्या एच आर 26 सी डब्ल्यू 0789 से नैनीताल घूमने आ रहें थे तभी मंगोली के पास अचानक पहाड़ी से बोल्डर उनकी गाड़ी के ऊपर जा गिरा जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दिल्ली निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गई।
इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों द्वारा इसकी सूचना मंगोली चौकी को दी गई सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मंगोली व कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के ऊपर गिरे बोल्डरों को हटाया।
जिसमें मृतक हनुमंत तलवार भारी बोल्डर की चपेट में आने से बुरी तरह से वाहन के अंदर पिचके हुए मिले वहीं उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गई जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया वहीं मृतक को मोर्चरी में रख दिया है।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आने से दिल्ली निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई औऱ शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. धामी ने बताया कि अस्पताल पहुँचे हेमंत की मौके ओर मौत हो गई थी और उनकी पत्नी मीना तलवार की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।