उत्तराखंड
वैक्सीनेशन सेंटर को अब डीएसए मैदान से हटाकर रैमजे अस्पताल में स्थानांतरित किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल– नगर के डीएसए मैदान में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर को अब डीएसए मैदान से हटाकर रैमजे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां सोमवार से लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसका शनिवार को उपजिलाधिकारी समेत सीओ व बी.डी पांडे अस्पताल के पीएमएस ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बता दें कि डीएसए मैदान मल्लीताल में लगे वैक्सीनेशन सेंटर को हटाकर रैमजे अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है। सोमवार से अब रैमजे अस्पताल में ही वैक्सिनेशन किया जायेगा।
क्योंकि मंगलवार से डीएसए मैदान में फुटबॉल मैच शुरू हो रहे हैं। जिस पर मैच को देखते हुए वैक्सिनेशन सेंटर को रैमजे में स्थानांतरित किया गया है। जिस कारण लोगों को अब वैक्सीनेशन के लिए रैमजे अस्पताल जाना होगा।
बीडी पांडे अस्पताल के पी.एम.एस डॉ.के.एस धामी ने बताया कि रैमजे अस्पताल में भी डीएसए मैदान की तरह ही व्यवस्थित ढंग से वैक्सीनेशन किया जाएगा।साथ ही बताया की उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाने की मांग की हैं। जिससे अस्पताल पहुंचने में लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।