उत्तराखंड
दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक ने टोल टैक्स काटने पर संचालकों से की अभद्रता।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नैनीताल में पर्यटकों द्वारा अभद्रता करने के कई मामले सामने आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला टोल टैक्स काटने को लेकर आया है जहा पर दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक को जब तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर चुंगी संचालकों ने टोल टैक्स काटने के लिए रोका तो वह बिना टोल टैक्स काटे वहां से निकल गया संचालकों के रोकने पर पर्यटक संचालकों से अभद्रता करने लगा। जिसके बाद संचालकों ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो पुलिस के भय से वह शांत हो गया।
बता दे कि मंगलवार को नैनीताल आए दिल्ली निवासी पर्यटक अपनी कार संख्या डीएल 3 सिसिक्यू 9684 से तल्लीताल लेकब्रिज चुंगी पर बिना टोल टैक्स काटे निकल गया जब चुंगी से आगे जाकर संचालकों ने पर्यटक को रोककर टोल टैक्स काटने को कहा तो वह चुंगी के पीछे आकर अपर माल रोड में रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार से वहां से भागने लगा लेकिन दोबारा टोल संचालकों व स्थानीय लोगों ने उसे रोक लिया जिस पर वह आक्रोशित हो गया और संचालकों व स्थानीय लोगों से अभद्रता पर उतारू हो गया। जब टोल संचालको ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो पुलिस के डर से वह शांत हो गया औऱ संचालकों से माफी मांगते हुए टोल टैक्स देकर लोअर माल रोड से मल्लीताल को निकल गया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले की शिकायत उन तक नही आई। यदि वन वे पर रॉन्ग साइड जाने वालो को देखा गया या शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे लोगों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है।