उत्तराखंड
बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार हुई भिडंत। हादसे में स्कूटी सवार हुआ घायल।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल- नगर के तल्लीताल हनुमानगढ़ी क्षेत्र में बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में हल्द्वानी निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को हल्द्वानी निवासी महेश गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 एक्स 3977 से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। तभी तेज गति होने के कारण एकाएक उनकी स्कूटी की हनुमानगढ़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रही राजभवन निवासी दीपक पुत्र गोपाल राम व चयनित तल्लीताल निवासी पल्सर की बाइक संख्या यू के 04 सी 4718 से जोरदार भिडंत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हल्द्वानी निवासी महेश गुप्ता दुर्घटना मे बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे तल्लीताल पुलिस के चीता हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने 108 की मदद से युवक को बीडी पांडे अस्पताल भेजा। जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
एसओ विजय मेहता ने बताया कि बाइक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे में स्कूटी सवार के पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसे पल्सर बाइक सवार युवकों द्वारा ही घायल को हल्द्वानी उपचार के लिए ले जाया गया है।