Connect with us

उत्तराखंड

डीजल पैट्रोल व रसोई गैस के दामों पर लगातार बढ़ोतरी होने पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल  – डीजल पैट्रोल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों  से नाराज कांग्रेसियों ने मल्लीताल स्थित पंत पार्क में केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक व महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  सरिता आर्या व नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मल्लीताल स्थित पंत पार्क में रसोई गैस पैट्रोल व डीजल के दामों पर लगातार बढ़ोतरी करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। उन्होंने सरकार का पुतला फूंकते हुए सिलेंडर को अपने सर में उठाकर नाराजगी जताई।
इस दौरान पूर्व विधायक सरिता आर्या ने कहा कि सरकार ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है जिसके चलते महिलाओं को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनका बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। साथ ही सरकार ने घरेलू उपयोग की वस्तुए जैसे दाल,सब्जी में भी अपनी मनमानी शुरू कर दी है।जिससे आमजन का जीना मुश्किल हो रहा है। वहीं कोरोना महामारी से अब तक कोई व्यक्ति उबर नहीं पाया है ऐसे में सरकार लगातार महंगाई को दिन प्रतिदिन बढ़ा रही हैं । कहा कि सरकार के कार्यकाल को 5 साल पूरे हो गए हैं। जिसमें सरकार  महंगाई रोकने में नाकाम साबित हुई हैं। साथ ही अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने में लगी हुई है। जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अवश्य देगी।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, महिला जिला अध्यक्ष मीणा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, महिला नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, निर्मला चंद्र, पुष्कर बोरा, कैलाश अधिकारी, विमल चौधरी, भगवती बिष्ट, मंजू जोशी, विमल चौधरी, लीला बिष्ट, रेखा, बंटू आर्य, त्रिभुवन फर्त्याल, जुनेद आदि लोग मौजूद रहे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page