उत्तराखंड
25 लाख रुपए की लॉटरी का झांसा देकर युवक से 8 हजार की ठगी।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seeema Nath
नैनीताल – नगर के तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिस पर युवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
पुलिस जानकारी के अनुसार नगर के ऑल सेंट्स कॉलेज निवासी बसंत को दो दिन पहले मैसेज के माध्यम से 25 लाख की लॉटरी लगने की सूचना मिली थी। जिस पर बसंत ने उक्त नंबर पर फोन किया तो उसे दूसरी तरफ से 25 लाख की लॉटरी जीतने पर बधाई दी गई, और सिक्योरिटी के नाम पर ₹8000 भरने को कहा गया।
जिस पर युवक ने बिना सोचे समझे 25 लाख की खुशी में ₹8000 रुपये अज्ञात के अकाउंट में ट्रांसफर करवा दिए। जब युवक ने ₹8000 जमा करने के बाद 25 लाख रुपए के बारे में जानकारी लेने के लिए उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो वह नंबर बंद आया। जिस पर युवक को ठगी का एहसास हुआ। और युवक ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। और साइबर सेल को भी मामला भेज दिया गया है। तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।