उत्तराखंड
भावना पिछले ढाई साल से सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसेस नामक बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी का पूरी तरह इलाज संभव नहीं।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नगर के निकटवर्ती क्षेत्र सौड़ निवासी भावना पिछले ढाई साल से सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसेस नामक बीमारी से जूझ रहीं है। हल्द्वानी से लेकर बड़े बड़े महानगरों के अस्पतालों में इलाज करवाने के बावजूद भी भावना के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ। जिसके बाद परिजनों द्वारा भावना को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया।

जहां पर भावना का सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस नामक बीमारी का इलाज चल रहा है। परिजनो ने बताया कि भावना के इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके है। अब पैसों के अभाव के चलते उन्होंने विधायक समेत अन्य लोगों से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
वहीं बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशयन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि भावना को सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस नामक बीमारी है। जिसमें इम्यून सिस्टम शरीर के विपरीत कार्य करने लगता है जिससे शरीर के किडनी व अन्य ऑर्गन प्रभावित होते है। जिसका पूर्ण उपचार संभव नहीं है।
