उत्तराखंड
नैनीताल में दिखने लगी पहाड़ी वास्तुकला और परंपरागत निर्माण शैली की झलक। पर्यटक को करेगी खासा आकर्षित।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल रंग ला रही है। जिसके चलते शहर के मल्लीताल रिक्सा स्टैण्ड, ओपन एयर थियेटर तथा खड़ी बाजार में पहाड़ी वास्तुकला एवं परम्परागत निर्माण शैली की झलक दिखने लगी है।
जिलाधिकारी गर्ब्याल की पहल पर विभिन्न स्थानों के सौन्दर्यकरण के अन्तर्गत खड़ी बाजार, ओपन एयर थियेटर तथा मल्लीताल स्टैण्ड का पहाड़ी वास्तुकला शैली में निर्माण किया जा रहा है। जिसमें दुकानों के फ्रन्ट एवं एलीवेशन पर सागरा फटबार शैली का पत्थर लगाया जा रहा है तथा रास्ते के निर्माण में ग्रेनाइट कोबल पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। नगर में चल रहे सौन्दर्यकरण निर्माण कार्यों का शनिवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों का सौन्दर्यकरण कार्य पहाड़ी शैली में किया जा रहा है। जो शहर में राज्य की वास्तु कला की छटा बिखरेंगी और बाहर से आने वाले पर्यटक पहाड़ी वास्तु कला से परिचित होंगे व शहर के विभिन्न स्थान पर्यटकों को पहले की अपेक्षा और अधिक सुन्दर व आकर्षक दिखायी देंगे।
इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नगर के विभिन्न स्थानों में चल रहे सौन्दर्यकरण निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिशासी अधिकारी को बिजली, पेयजल, सीवर लाइन तथा बरसाती पानी के निकासी हेतु अण्डरग्राउण्ड सर्विस लेन इस प्रकार विकसित की जाये कि भविष्य में रोड को किसी भी प्रकार की क्षति न हो। उन्होंने खड़ी बाजार में क्षतिगस्त ड्रेनेज सिस्टम को चैक करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने जल संस्थान, नगर पालिका, विद्युत तथा आर्किटैक्ट को आपसी समन्वय से कार्य करने व खड़ी बाजार में सभी घरों की सीवर लाइन चैक करने, नई सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिये।
इस दौरान आर्किटैक्ट रक्षित, अधीक्षण अभियंता विद्युत तरूण कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत मौ.अफजाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय,अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक गुप्ता, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश कुमार, पप्पन जोशी आदि लोग मौजूद रहें।