उत्तराखंड
संजीवनी के माध्यम से अब मरीज घर बैठे ही लेंगे डॉक्टरो से उपचार।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल– केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई ई–संजीवनी योजना के तहत अब नैनीताल में भी डॉक्टरो ने मरीजो को उपचार देना शुरू कर दिया है। जिसके लिए अस्पताल में डॉक्टरो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे घर बैठे ही मरीज अपनी बीमारी और स्वास्थ्य से संबंधित सलाह व उपचार ऑनलाइन माध्यम से ले सकता है।जिसके लिए बीड़ी पांडे अस्पताल में डॉक्टरों की 12 सदस्यीय टीम को नियुक्ति किया गया है। जो समय समय पर मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर ऑनलाइन सलाह देंगे।
बी.ड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ.के.एस धामी ने बताया कि ई संजीवनी पोर्टल की शुरुआत बी.ड़ी अस्पताल में की जा चुकी है। जिसमे डॉक्टरो को डॉ.एमएस रावत द्वारा ऑनलाइन ई संजीवनी पोर्टल का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है साथ ही जनता में भी इसका तेजी से प्रचार किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ एमएस रावत ने बताया कि उनके द्वारा 2 दिनों के अंदर स्वास्थ्य संबंधी विषय में परामर्श दिए गए हैं । जिसमें डॉक्टरों से कई मरीज जुड़कर घर बैठे मरीज सर्दी जुखाम,बुखार, अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित बीमारियों के बारे में ऑनलाइन माध्यम से सलाह ले रहे है। उन्होंने बताया कि जो मरीज अस्पतालो तक नहीं आ सकते वह ई संजीवनी ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से डॉक्टरों से सीधा संपर्क करें अपनी परेशानियों को बता कर सलाह ले सकते हैं।
अब तक बीडी पांडे अस्पताल से डॉक्टर एम.एस दुग्ताल, डॉ. मोनिका कांडपाल इस बीच कई मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से उनकी समस्याओं के अनुसार उन्हें सुझाव दे चुके हैं।