उत्तराखंड
अवैध फड़ व्यवसाइयों का जब्त सामान रातों रात ट्रक से गायब, जिम्मेदारी कौन?
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – बीते दिन बुधवार को नगर के मल्लीताल पन्तपार्क पर नियमों का उल्लंघन करते हुए फड़ लगाने वाले व्यवसाइयों पर जिला प्रशासन, नगर पालिका व पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई थी। जिस पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने पर 20 से अधिक लोगों के सामान को जब्त कर लिया गया था। जिसके बाद रातों रात ट्रक पर रखा सामान गायब हो गया। आखिर रातों रात यह सामान कहा गायब हो गया इसका जिम्मेदार कौन।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार मल्लीताल पन्तपार्क पर केवल 121 लोगों को ही फड़ लगाने की अनुमति है जिसके लिए स्थान भी आवंटित किए गए है। जिसके बावजूद भी करीब 300 से अधिक फड़ पन्तपार्क पर लगाए जा रहें हैं। जिसका बुधवार को निरीक्षण कर प्रशासन व नगर पालिका द्वारा करीब 20 से अधिक लोगों के सामान को जब्त कर लिया गया था और एडीएम केएस टोलिया ने पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया था कि बिना अनुमति के फड़ कारोबारियों को सामान वापस न किया जाए।
वहीं जब गुरुवार की सुबह पालिका कर्मी कार्यालय पहुँचे और ट्रक पर देखा तो सामान गयाब था। जिसके बाद पालिका कर्मियों ने पन्तपार्क पर जाकर देखा तो कारोबारी सामान को ट्रक से निकाल दोबारा बेचने लगे थे। वहीं ईओ ने जब गुरुवार को पन्तपार्क का निरीक्षण किया तो लोग समय से पूर्व ही फड़ सजाकर बैठे थे इस बीच ईओ व फड़ व्यवसाइयों के बीच जमकर नोकझोक हो गई।
वहीं जब अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया फड़ कारोबारियों के जफ़्त समान के गायब होने सूचना मिली है इसकी जिम्मेदारी उन कर्मचारियों की है जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब कर्मचारी ही इसका जवाब देंगे।