उत्तराखंड
राजभवन मोटरमार्ग भूस्खलन के चलते धंस गया था जिसका अस्थाई जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – बीते दिनों राजभवन मोटरमार्ग का लगभग 24 मीटर हिस्सा भूस्खलन के चलते धंस गया था। जिसके चलते पेड़ गिरने से नीचे स्थित न्यू पालिका बाजार की लगभग 10 दुकाने भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार से सड़क के अस्थाई जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें सड़क के टूटे हुए हिस्से पर नेट के अंदर रेता व कंकड़ भरकर जियो बैग का बेस तैयार किया जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए एक एक मीटर की दूरी पर लोहे के पाइपों को भूमि के अंदर डाला जाएगा।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि सड़क पर वाहनों के आवागमन हेतु 10 से 15 दिनों में अस्थाई सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। वहीं इसके साथ ही सड़क की स्थायी मरम्मत को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है।