उत्तराखंड
लगातार बारिश से डीएसबी रोड में पड़ी दरार, ठंडी सड़क में हुआ भूस्खलन।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Nainital Report – Seema Nath
नैनीताल – पहाड़ों में बीते चार दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन तो अस्त व्यस्त हैं ही इसके साथ ही मलवा आने से कई मार्ग भी बाधित है व कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
वहीं नैनीताल स्थित राजभवन व डीएसबी जाने वाली सड़क पर दरार आने से सड़क खतरे की जद में आ गई है। जिससे नीचे स्थित तिब्बत बाजार पर पत्थर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। फिल्हाल रोड़ में आई दरार के आस पास पत्थर लगा दिए है। इसके साथ ही मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई हैं।
वहीं दूसरी ओर नगर की ठंडी सड़क पर स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप बारिश के कारण भूस्खलन हो गया। जिसके ठीक उपर केपी हॉस्टल हैं। जिससे आस पास रहने वाले लोगो पर भी खतरा मंडरा रहा हैं।
अचानक हुए भूस्खलन के दौरान बड़े बोल्डर के साथ ही मलवा ठंडी सड़क पर आ गया। गनीमत रहीं की इस दौरान वहां से कोई आवाजाही नही कर रहा था। जिसके बाद लोगो ने भूस्खलन होने की सूचना मल्लीताल कोतवाली में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे चीता मोबाइल प्रभारी ललित कांडपाल द्वारा मार्ग में लोगों की आवाजाही बंद करवाकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए।