उत्तराखंड
रामगढ़ पुलिस ने किया चोरी की घटना का जल्द खुलासा, सीसीटीवी कैमरे की मदद ली।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital
Ramgarh Report Rahul Singh Darmwal
रामगढ़ – सीसीटीवी के माध्यम से रामगढ की दो परचून की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में अज्ञात चोर ने दो परचून की दुकान में चोरी की। मल्ला रामगढ स्थित दुकान का शटर तोड़कर 5000 हजार रूपए और 50 सिगरेट के डिब्बों की चोरी की। पास की दूसरी दुकान के पीछे की खिड़क तोड़कर 7000 हजार चोरी कर ले जाने की भवाली कोतवाली में तहरीर दी गई
पुलिस ने धारा 49/21 के तहत 380,457 भा.द.वि मामला दर्ज कर मामले की जांच मेंं जुटे। भवाली प्रभारी निरीक्षण के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ऊप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी रामगढ़ ने दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी करते हुए अभियुक्त का फोटो निकालकर तलाश जारी कर दी। दुकान में चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने रामगढ़ मुक्तेश्वर रोड से गिरफ्तार किया उसके पास से 10000 रूपए, 12 डिब्बे गोल्ड फ्लैक और एक डियो बरामद किया। अभियुक्त नाबालिक होने के कारण धारा 411 भा.द.वि और लगाई गई बढ। और नाबालिक होने के कारण न्याय बोर्ड हल्द्वानी के समक्ष प्रस्तुत कर बाल संरक्षण गृह हल्द्वानी भेजा गया।