उत्तराखंड
मल्लीताल पुलिस ने सट्टेबाजी करते हुए एक सट्टेबाज को पकड़ा।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – नगर में मल्लीताल पुलिस को इन दिनों लगातार क्षेत्र में कुछ सट्टेबाजों की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने लगातार सट्टेबाजी कर रहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी। कई बार पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सट्टेबाजों की खोज की लेकिन इस दौरान पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ रहा था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को मुखबीर से सट्टेबाजों की सूचना मिली जिसके बाद मल्लीताल कोतवाली में तैनात चीता कॉन्स्टेबल के ललित कांडपाल,कॉन्स्टेबल शाहिद अली मुखबिर की बताई हुई जगह पर गस्त के लिए निकल गए।
जिसके बाद पुलिस खोजबीन करते हुए मल्लीताल फ्लैट्स पहुंची जहां पर उन्हें चार्टन लॉज निवासी शमशाद सिद्दीकी सट्टे के सामान के साथ सट्टेबाजी करते हुए पाया गया। बिना समय गवाएं पुलिस ने शमशाद को धर दबोचा।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 670 रुपए नगद, सट्टे की पर्ची बैग,पेन, गत्ता आदि समान बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस युवक को मल्लीताल कोतवाली ले आई।
एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि सट्टे के सामान के साथ सट्टेबाजी करते हुए मल्लीताल निवासी शमशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही जुआ अधिनियम के अंतर्गत युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।