उत्तराखंड
कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द मिलेगी पार्किंग सुविधा,तीन स्थानों पर पार्किंग के लिए भूमि की गई चिन्हित।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
भवाली – जिला प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने जिलाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को प्रशासन की टीम के साथ भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कैंची धाम पहुँचकर पार्किंग के लिए भूमि का निरीक्षण कर। तीन स्थानों पर पार्किंग के लिए भूमि चिन्हित की। साथ ही भवाली में संयुक्त पार्किंग को लेकर भवाली के क्षेत्रांतर्गत सेनेटोरियम और मस्जिद तिराहे आदि भूमि का भी निरीक्षण किया गया।
कोश्याकुटौली उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बड़ रही है। जिस पर पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग के लिए फारेस्ट गेस्ट हाउस के पास, साई मंदिर, किरौला रेस्टोरेंट के नीचे जमीन चिन्हित की गई है। जहां पर संभावना के आधार पर कार्य किया जाएगा। फिलहाल जिलाधिकारी के साथ वार्ता करने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।
ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि प्रशासन की संयुक्त टीम ने कैंची में पार्किंग स्थल के लिए निरीक्षण कर जमीन चिन्हित की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, उपनिरीक्षक गौरव रावत, भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया आदि मौजूद रहे।