उत्तराखंड
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हुई शोध की मौखिक परीक्षा। उत्तराखण्ड पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था का विपणन संवर्धन आर्सेनिक पर रहा शोध का विषय।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Rahul Singh Darmwal
नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में गुरुवार को वाणिज्य विषय में पीएचडी के लिए मौखिक रूप से शोध परीक्षा हुई। जिसमें कई शोध छात्र शामिल रहे। नैनीताल के शोध छात्र मनोज पांडेय की भी वाणिज्य विषय में पीएचडी के लिए मौखिक परीक्षा संपन्न हुई। मौखिक परीक्षा वाणिज्य संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो अतुल जोशी के निर्देशन में हुई। बाह्य परीक्षक के रूप में प्रोफ एच सी पुरोहित, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन विभाग दून विश्वविद्यालय, देहरादून उपस्थित रहे।
मनोज पांडेय ने अपना शोध प्रोफ अतुल जोशी के निर्देशन में सम्पन्न किया। शोध का विषय उत्तराखंड की पारंपरिक ज्ञान व्यवस्था का विपणन संवर्धन आर्सेनिक था। इस परीक्षा के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफ बी डी कविदायल, प्रोफ जे सी तिवारी, डॉ आरती पंत, डॉ विजय कुमार, डॉ ममता जोशी, डॉ निधि वर्मा, डॉ जीवन उपाध्याय, डॉ हिमानी जलाल, डॉ विनोद जोशी, के के पांडेय, डॉ अंकिता व अन्य शिक्षकगण एवं पीएचडी शोध छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।