उत्तराखंड
एक बार फिर से वीरभट्टी पुल के समीप मलवा आने से मोटर मार्ग में यातायात बाधित।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema
नैनीताल – बीते शुक्रवार को मलवा आने से बंद हुए हल्द्वानी भवाली मोटरमार्ग को मंगलवार 5 वें दिन सुबह वाहनों के आवागमन हेतु खोल दिया गया था। जहां पर रोक रोक कर वाहनों को आगे भेजा जा रहा था।
लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर से वीरभट्टी पुल के समीप मलवा आने से मोटर मार्ग में यातायात बाधित हो गया है। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टिगत मोटरमार्ग को वाहनों के आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया हैं।
जिसके बाद हल्द्वानी से भवाली जा रहे वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए व भवाली से हल्द्वानी जा रहे सभी वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए हल्द्वानी भेजा जा रहा हैं। जिसके बाद एक बार फिर से भवाली रोड़ में जाम की स्थिति बन गई हैं। जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में काफ़ी फजीहत झेलनी पड़ रही हैं।
हालांकि एनएच विभाग राष्ट्रीय द्वारा लगातार जेसीबी से मलवे को हटाने का कार्य किया जा रहा हैं। लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण मार्ग में दोबारा मलवा गिरने लगा है। जिससे मार्ग में खतरा बना हुआ हैं।
वहीं एन एच के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मार्ग पर मलवा आने से कुछ घंटों के लिए यातायात को रोक दिया गया था। लेकिन अब मार्ग से मलवा हटा दिया गया है। जिसके बाद देर शाम पांच बजे के बाद मार्ग में फिर से आवागमन शुरु कर दिया गया हैं। साथ ही उन्होंने बताया की मार्ग में अंधेरा होते ही सुबह उजाला होने तक आवागमन बंद रहेगा।